IPL 2020 CSK vs SRH: Faf du Plessis run out in bizzare manner against SRH | Oneindia Sports

2020-10-02 118

Faf du Plessis appears to be short at the striker's end and the bails have been removed by Jonny Bairstow. Brilliant piece of fielding this from Priyam Garg. CSK's chase is falling apart as Faf du Plessis is run out after scoring 22 runs off 19 deliveries.
पावरप्ले खत्म होने से ठीक पहले चेन्नई को लगा दोहरा झटका। पहले अंबाती रायुडू 9 गेंद पर 8 रन बनाकर नटराजन की गेंद पर बोल्ड हो गए। उनके बाद फाफ डुप्लेसिस 19 गेंद पर 22 रन बनाकर रनआउट हो गए। डुप्लेसिस ने अपनी पारी में 4 चौके लगाए। रिप्ले में साफ नजर आया की गेंद बेयरस्टो के हाथों से निकल गई है लेकिन गेंद विकेट से टकराई थी, लेकिन बेयरस्टो के गलव्स भी बेल्स से टकराए, हालांकि थर्ड अंपायर ने फाफ को आउट दे दिया।

#IPL2020 #CSKvsSRH #FafduPlessis